सागर बड़वानी गुना. प्रदेश में शनिवार को तीन हादसों में 9 मजदूरों की जान चली गई। पहला हादसा सागर जिले के दलपतपुर के पास हुआ। यहां मजदूराें काे ले जा रहा ट्रक सेमरा पुल से गिर गया। इसमें यूपी जा रहे छह मजदूराें की माैत हाे गई। इनमें 3 महिलाएं, एक किशाेरी व 2 पुरुष शामिल हैं। 18 लाेग घायल हाे गए। इनमें 5 से 14 साल के 9 बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ड्राइवर शराब के नशे में था। झपकी आने के कारण उसका ट्रक पर नियंत्रण नहीं रहा। उधर, गुना में एक हादसे में ट्रक में बैठे दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, बड़वानी में एबी रोड पर मजदूरों से भरे ट्रक को माल से भरे दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे एक मजदूर की जान चली गई।
- इस मासूम के पास बस मां थी...
छतरपुर हादसे में ट्रक में सवार यूपी की गुड़िया की मौके पर मौत हो गई। 5 साल की बेटी आलिया गंभीर घायल है। 2 साल का बेटा शव के पास बैठा बिलखता रहा। उसके पिता की भी 6 महीने पहले माैत हो चुकी है। 11 साल की पूजा और कृष्णा ने भी इस हादसे में माता-पिता को खो दिया।
भाई-बहन काे पता नहीं था कि उनके माता-पिता नहीं रहे
11 साल की पूजा और उसका छाेटा भाई कृष्णा दाेनाें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पिता रामशरण व मां लीलावती यादव दाेनाें की इस हादसे में माैत हाे गई है। पूजा से मां-बाप के बारे में पूछा ताे बाेली- वे यहां नहीं आए। मैं और मेरा छाेटा भाई है। हम लाेग अपने घर हथपारा यूपी जा रहे थे। यह कहते हुए पूजा का गला रुंध गया। उसे माता-पिता की माैत के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। उनके परिवार में अब और काेई नहीं बचा।