बिलकिसगंज में हम्माल की बेटी और सीहोर के इंदिरा नगर में एक और महिला कोरोना संक्रमित

  1. इंदिरा नगर में दूसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पहुंची टीम।
    इंदिरा नगर में पहले पॉजिटिव मिल चुकी महिला से 10 घर छोड़कर है इस महिला का घर
    संक्रमण फैलने की आंशका कम, क्योंकि ये क्षेत्र पहले से सील था


सीहोर. बिलकीसगंज में दो दिन पहले मिले एक हम्माल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसके परिजनों के सैंपल लिए गए थे। मंगलवार को जब इसकी रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया। दरअसल बिलकिसगंज में जो हम्माल पॉजिटिव मिला था, उसकी 12 साल की लड़की पॉजिटिव मिली है। इसी तरह सीहोर के इंदिरा नगर में एक और महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस महिला का सैंपल उस समय लिया गया था जब इसी क्षेत्र में कोराेना पॉजिटिव मरीज मिली थी। इसे मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार पहुंच चुकी है। मंगलवार को 37 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 15 इंदिरा नगर के हैं। अब प्रशासन इन दोनों मामलों में उन लोगों को चिन्हित कर रहा है जो इनके संपर्क में आए थे। हालांकि यह दोनों क्षेत्र पहले से ही सील हैं, इसलिए यहां पर अमले ने जाकर सैंपल लिए और सर्वे का काम शुरू किया।
कहां कितने लिए गए सैंपल : कोरोना संक्रमण के संदिग्ध प्रकरणों में सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 37 सैंपल में से बिलकिसगंज में 20, सीहोर में 15 तथा आष्टा में 1 सैंपल लिया गया है। 48 सैंपल निगेटिव आए हैं।
789 की हुई स्क्रीनिंग
मंगलवार को अन्य जिलों व राज्यों से आए हुए 789 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। अब तक कुल 35 हजार 921 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 24 घंटे में 106 लोग ऐसे हैं जिनकी क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है। अब तक 30 हजार 751 लोग होम क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर चुके हैं। जिले में विदेश से पहुंचे सभी 184 व्यक्ति होम क्वारेंटाइन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं।
कोविड केयर सेंटर में भर्ती लोगों की संख्या 4
जिले में अब तक 4 सैंपल पाजीटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक महिला की इलाज के दौरान 9 मई को मौत हो गई थी। 10 मई को आई रिपोर्ट में पाॅजिटिव पाए गए एक युवक को कोविड केयर सेंटर सीहोर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। 12 मई को पॉजिटिव पाई गई एक बालिका एवं महिला को भी कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मृत पाजिटिव महिला के संपर्क में आने वाला उसका पुत्र भी कोविड केयर सेंटर में भर्ती है।
340 में से 304 की रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग की टीमें दोनों जगहों पर पहुंची। इंदिरा नगर में एक टीम ने 15 सैंपल लिए जो इस महिला के संपर्क में थे। हालांकि यह क्षेत्र पहले से ही पूरा सील किया हुआ है। इसी तरह बिलकिसगंज में भी जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला था उसकी 12 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। यहां पर इनके संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि सोमवार को 30 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। अब तक कुल 390 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 304 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।
कंटेनमेंट क्षेत्र में दूध-सब्जी पहुंचा रहा प्रशासन, टीमें लगातार ले रहीं सैंपल
मंगलवार को दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अमला अब कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटा है । इसी के साथ इंदिरा नगर और बिलकिसगंज के फ्रीगंज क्षेत्र में लोगों को दूध फल सब्जी के अलावा अन्य चीजें भी मुहैया कराई जा रही है । हालांकि दोनों पॉजिटिव मरीज जो मिले हैं वह उन क्षेत्रों के हैं जहां पहले से ही पूरा क्षेत्र सील किया गया था इसलिए यहां पर मंगलवार को प्रशासन नगर पालिका के अमले को अलग से व्यवस्थाएं नहीं करनी पड़ी। पहले से ही चारों साइड से इन क्षेत्रों को सील किया जा चुका है
फ्रीगंज में 91 और इंदिरा काॅलोनी के 150 घरों का सर्वे कर लिए सैंपल
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित दोनों क्षेत्रों में पहुंची। यहां पर बिलकिसगंज के फ्रीगंज के वार्ड नंबर 15, 16, 17 में 91 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 534 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 6 हाई रिस्क लोग शामिल हैं। इसी प्रकार इंदिरा नगर में 150 घरों का सर्वे किया गया। यहां पर 15 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।


 



  1. होम क्वारेंटाइन लोग इन नंबरों से ले सकते हैं मदद

  2. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 38 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्क्रीनिंग में लगी हुई हैं। जो लोग होम क्वारेंटाइन हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद के लिए जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है। जिला अस्पताल सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है। कलेक्ट्रेट में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है।